video transmitter
![]() |
video transmitter |
एक वीडियो सिग्नल को ट्रांसमिट करने हेतु एक छोटा सा video transmitter का आसान सा सर्किट यहाँ प्रस्तुत किया जा रहा है। जो लगभग बीस मीटर की दुरी के अन्दर एक विडियो सिग्नल को ट्रांसमिट करनें में सक्षम है। इस सर्किट का आकार काफी छोटा है! तथा काफी कम इलेक्ट्रानीक पार्टसो के साथ इसे काफी कम कीमत पर निर्मित किया गया है।
- विडियो ट्रांसमीटर बनाने में लगने वाले इलेक्ट्रानिक पार्ट्स का विवरण :-
इसे बनानें में एक ट्रांजिस्टर BF 194B का प्रयोग किया गया है जो अक्सर रेडियो रिसिवर के RF सेक्सन में प्रयोग किया जाता है। इसके इमिटर को एक कैपेसीटर और रजिस्टेंस के माध्यम से नेगेटीव सप्लाई दी जाती है, तथा कलेक्टर पर एक क्वाॅयल लगाया जाता है, जिसकी मोटाई लगभे 8 mm रखी जाती 24 SWG के वायर को आठ टर्न लपेट कर बनाई जाती है। कलेक्टर पर से ही एक और कैपेसीटर के सीरिज से एन्टीना के लिए एक प्वांट निकाला जाता है। BF 194B ट्रांजिस्टर के बेस पर पोजेटिव और नेगेटीव सप्लाई से एक एक रजिस्टेंस के माध्यम से बेस ऑपरेटिंग पावर दिया जाता है, तथा विडियो सिग्नल को इनपुट के तौर पर इसके बेस पर एक पी एफ के सिरिज में लगाया जाता है। इस पुरे सर्किट को चलानें के लिए 9 से लेकर 12 वोल्ट तक की D/C पावर सप्लाई दी जाती है। ट्रांजिस्टर के बेस पर लगाये जानें वाले क्वायल को सिकोड अथवा फैला कर प्रसारण होने वाले गेन को कम ज्यादा किया जा सकता है।
video transmitter circuit |
इस प्रकार से एक छोटे से कम पावर के विडियो ट्रांसमीटर बनाया जा सकता है जो कम दुरी के विडियो ट्रांसमीसन के लिए उपयोगी हो सकता है!
----------------------------------------------------------------------------------------