फ़ॉलोअर

Formulir Kontak

नाम

ईमेल *

संदेश *

इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल, सेमीकंडक्टर, इंडक्टर्स, रजिस्टेंस, इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट, बेसिक इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्यूटोरियल, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, और इसी तरह के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स संबंधित जानकारीयाँ पूर्ण रूप से हिन्दी में ……

रविवार, 6 जनवरी 2019

how to make led flasher circuit.

 led flasher circuit


Led Flasher
Led Flasher

  1. उपयोगिता :-
इस अध्याय के अंतर्गत हम तीन स्टेज के LED लाईट को निर्मत करनें के बारे में जानेंगें, जो काफी कम खर्च में बनाया जा सकता है यह काफी आकर्षक होता है इसका उपयोग कहीं भी सजावट के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार से किया जा सकता है, इसमें प्रयोग किये जानें वाले तीन अलग-अलग रंग के LED लाईट् अथवा बडे बल्बों को भी जोडा जा सकता है इस सर्किट का उपयोग बल्बों को बारी-बारी से जलनें बुझनें के लिए उपयोग किया जाता है, चूकि यह श्रृखला की तरह से जलते बुझतें हैं इसलिए ज्यादा आकर्षक दिखाई पडते है। जो सर्किट यहाँ प्रर्दर्शित किया गया है वह ज्यादा वाट के लोड  को सहन करनें में सक्षम है, इसके प्रत्येक स्टेज में लगभग हजार वाट के करीब लोड दिया जा सकता है, तथा इसका उपयोग कर के एक आकर्षक फ्लेसर लाईट का निर्माण किया जा सकता है।

led flasher circuit
led flasher circuit
  1. इलेक्ट्रानिक फ्लेसर बनाने में उपयोग किये जाने वाले पार्ट्स का विवरण :-
इस फ्लेसर के निमार्ण में मुख्य रूप से आई सी 555 IC (जो की एक टाईमर आई सी है)  का उपयोग किया गया है तथा इसके सिंगल आउटपुट को 3 स्टेप में विभक्त करने के लिए एक और IC 4017 का प्रयोग किया गया है, इसके अलावा VR1 जो की एक वेरियेबल रजिस्टेंस होता है अक्सर लोग इसे VC के नाम से भी जानतें हैं क्योंकि इसका ज्यातर प्रयोग साउंड की वोल्युम को कम या ज्यादा करनें में किया जाता है। एक सिंगल कैपेसीटर 1Mf/50 volt का उपयोग किया गया है इसमें उपयोग किया जानेंवाला रजिस्टेंस half watt वाट का है, आई सी 4017 के पीन न0 2, 3 और 4 से जो तीन आउटपुट निकाली गई है उसे BC147 ट्रांजिस्टर के बेस पर अलग अलग रजिस्टसें के साथ सिरिज में लगाया गया है, यह एन पी एन प्रकार का ट्रांजिस्टर है इन तीनों ट्रांजिस्टररों के कलेक्टर को सीधे ही 12 वोल्ट की पावर दे दी गई है तीनों ट्रांजिस्टररों के कलेक्टर से अलग अलग तीन आउटपुट हमें प्राप्त होतें हैं जो की बारी बारी से LED को चलाने का काम करता है इसके आउटपुट से हम 12 वोल्ट से चलने वाले छोटे बल्ब का भी प्रयोग कर सकतें हैं LED के उपयोग करने के मामले में अलग-अलग रंगों की आठ-आठ LED को सीरिज कर के हम इसमें जोडते हैं ये तीनों LED की सीरिज श्रृखला बारी बारी से जलते और बुझते हैं इस प्रकार यह एक पूर्ण LED फलेशर तैयार हो जाता है  इस सर्किट को 12 वोल्ट D/C से चलानें के लिये बनाया गया है!


3 stage relay flasher circuit
3 stage relay flasher circuit

इस सर्किट से ज्यादा बडा आउटपुट लेनें के लिए रिले के उपयोग से एक दुसरा सर्किट बनाया गया है जिसे 220 वोल्ट A/C पर चलाया जाता है, और इससे काफी ज्यादा लगभग प्रत्येक रिले से एक एक हजार वाट तक की आउटपुट ली जा सकती है, जिसका उपयोग बडे फ्लेसर बल्बों और वाटर  फाउंटेशन में किया जा सकता है।

-----------------------------------------------------------------------------------
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner