ELECTRONICS MUSICAL INSTRUMENT
![]() |
ELECTRONICS MUSICAL INSTRUMENT (mini piano) |
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट क्रम श्रेणी के अंतर्गत आज हम एक electronics musical instrument की सर्किट रचना के बारे में जानेंगे, यह प्रोजेक्ट काफी आकर्षक प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है, मार्केट के अन्दर भी इस तरह के कई सारे इस्टुमेंट आपको देखनें को मिल जायेंगे परंतु यह म्यूजिकल सर्किट काफी कम कीमत पर आप स्वयं ही काफी आसानी से बना सकते है, इस सर्किट को थोडे से इलेक्ट्रानिक पार्टस का उपयोग कर के बनाया गया है। जो काफी मधुर संगीतमय धुनों को उत्पन्न करनें में सक्षम है, तो आइये इसकी कार्य प्रणाली और इसे सही प्रकार से बनानें के बारे में विस्तार से जानें।
इस संगीतमय electronics musical instrument प्रोजेक्ट को बनानें में मुल रूप से तीन आई सी 555, 4017, और 4024 का उपयोग किया गया है, यह सर्किट कुल आठ तरह के टोन को जेनरेट करनें में सक्षम है, जिसके लिए आठ पुश स्विच का उपयोग किया गया है, प्रत्येक स्विच के पुश करनें पर अलग-अलग ध्वनि हमें प्राप्त होती है, और साथ में संबंधित LED भी जलता है, इसमें उपयोग की जानें वाली आठ LED को आई सी 4017 के पिनों पर इस प्रकार से व्यवस्थित किया गया है कि प्रत्येक टोन के साथ अलग-अलग LED लाईट जलती है, जो सर्किट को और ज्यादा आकर्षक बना पाती है।
इस संगीतमय electronics musical instrument प्रोजेक्ट को बनानें में मुल रूप से तीन आई सी 555, 4017, और 4024 का उपयोग किया गया है, यह सर्किट कुल आठ तरह के टोन को जेनरेट करनें में सक्षम है, जिसके लिए आठ पुश स्विच का उपयोग किया गया है, प्रत्येक स्विच के पुश करनें पर अलग-अलग ध्वनि हमें प्राप्त होती है, और साथ में संबंधित LED भी जलता है, इसमें उपयोग की जानें वाली आठ LED को आई सी 4017 के पिनों पर इस प्रकार से व्यवस्थित किया गया है कि प्रत्येक टोन के साथ अलग-अलग LED लाईट जलती है, जो सर्किट को और ज्यादा आकर्षक बना पाती है।
ELECTRONICS MUSICAL INSTRUMENT (mini piano) Circuit Diagram |
इसमें उपयोग किया गया आई सी 555 जो यहाँ एक astable multi vibrator की भांती उपयोग किया गया है जिसकी फ्रिक्वेंशी रेंज को आर सी नेटवर्क के द्रारा कंट्रोल किया जाता है, उपयोग किया जानें वाला आठ पुश स्विच अलग-अलग टोन जेनरेट करती है जो आठ अलग-अलग रजिस्टेंस पर लगाया गया है, इन आठों रजिसटेंसों को सिरिज में लेते हुए IC 555 के पिन न0 7 पर जोड़ा गया है, IC 555 के पीन न0 3 से आउट होंनें वाली सिग्नल की रेंज विभिन्न पुश बटनों के पुश करने पर अलग-अलग फ्रिक्वेंशी जेनरेट करती है, तथा यह सिग्नल CMOS IC 4042 के क्लॉक इनपुट को फिड करती है जो संबंधित टोन को डिवाईड कर के एक दुसरी IC 4017 के लिए क्लॉक इनपुट के तौर पर पी न0 14 को दिया जाता है, इस संबंधित IC में 10 डिवाईडर काउॅंटर होते हैं जिनसे कि टोन प्राप्ती के लिये यहाँ आठ काउॅंटर का उपयोग किया गया है, IC के दो नहीं उपयोग किये जानें वाले आउटपुट पिनों को ग्राउंड कर दिया जाता है, तथा शेष आठ को यहाँ उपयोग में लिया गया है, जो अब यहाँ जिरो से सात तक गिनें जायेंगें, IC 4017 की इन आठो पिनों पर आप अपनीं इच्छा के अनुसार अलग-अलग रंग की आठ LED लगा सकते हैं, इन सारे LED के कनेक्शन को पैरलर में लेते हुए एक रजिस्टेंस 560 ओम्स के सिरिज में ग्राउॅंड करते हैं। चुकि पुश स्विच पर लगाई जानें वाली रजिस्टेंसों का मान स्विच के ऑन करनें पर अलग-अलग बनता है इसलिए प्रत्येक स्विच के लिए हमें अलग-अलग टोन की प्राप्ती होती है जो काफी मधुर होता है, और एक टोन के साथ संबंधित एक LED भी प्रज्वलित होती है। टाइमर IC 555 के पिन न० 5 पर लगाये गये प्रीसेट को एडजस्ट कर के निकलने वाले टोन में परिवर्तन कियें जा सकते हैं !
इस electronics musical instrument सर्किट को बनाना काफी आसान है, दिये गये सर्किट डायग्राम के अनुसार किसी खाली PCB पर आप काफी आसानी से इस सर्किट का निमार्ण काफी कम समय में तथा काफी कम किमत पर कर सकते हैं, इसके सारे पार्टस मार्केट में किसी इलेक्ट्रॉनिक्स पार्टस की दुकान पर काफी आसानी से मिल जाते हैं, इस सर्किट का निर्माण आप अपनें शौक अथवा छोटे मोटे एग्जिबिशन के तौर पर भी कर सकते है।
सर्किट को चलानें के लिए D/C 6 वोल्ट की आवश्यकता होती है, जो एक छोटी 6 वोल्ट की बैट्री अथवा एलिमिनेटर के उपयोग से दिया जा सकता है और इस electronics musical instrument को काफी आसानी से बनाया जा सकता है!
इस electronics musical instrument सर्किट को बनाना काफी आसान है, दिये गये सर्किट डायग्राम के अनुसार किसी खाली PCB पर आप काफी आसानी से इस सर्किट का निमार्ण काफी कम समय में तथा काफी कम किमत पर कर सकते हैं, इसके सारे पार्टस मार्केट में किसी इलेक्ट्रॉनिक्स पार्टस की दुकान पर काफी आसानी से मिल जाते हैं, इस सर्किट का निर्माण आप अपनें शौक अथवा छोटे मोटे एग्जिबिशन के तौर पर भी कर सकते है।
सर्किट को चलानें के लिए D/C 6 वोल्ट की आवश्यकता होती है, जो एक छोटी 6 वोल्ट की बैट्री अथवा एलिमिनेटर के उपयोग से दिया जा सकता है और इस electronics musical instrument को काफी आसानी से बनाया जा सकता है!
--------------------------------------------------