DOOR BUZZER
ELECTRONICS PROJECTS
Door Buzzer |
इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट श्रेणी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम एक Door Buzzer से संबंधीत इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट के सर्किट निर्माण के बारे में जानेंगें,
यह एक काफी छोटे से पी0 सी0 बी0 पर निर्मित किया जा सकनें वाला काफी छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है, अगर उपयोग के तौर पर देखा जाये तो इस सर्किट को हम अपनें घरों के अन्दर लगनें वाले बजर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं, अथवा इसका प्रयोग स्कूल कालेज में होने वाले एग्जिबिशन के तौर पर भी किया जा सकता है, इस साधारण से सर्किट को थोडे से इलेक्ट्रॉनिक पार्टस के प्रयोग से बनाया गया है। इस सर्किट में प्रयोग किये जानें वाले मुख्य घटक के रूप में दो NPN और एक PNP ट्रांजिस्टर का उपयोग किया गया है। तथा प्राप्त ऑडियो सिग्नल के आउटपुट को एक छोटे से स्पिकर क साथ जोडा गया है, इस सर्किट को चलानें के लिए 3 वोल्ट D/C विधुत की आवशयकता होती है, जिसके लिए दो सुखे सेल ले कर उपयोग किया जा सकता है, अथवा एक एलिमिनेटर जिसकी आउटपुट लगभग 3 वोल्ट हो उसका भी उपयोग कर के इस सर्किट को चलाया जा सकता है।
Door Buzzer circuit |
इस सर्किट के प्रथम स्टेज में उपयोग किये जानेंवाले ट्रांजिस्टर T1 और T2 एक मल्टी वेभरेटर की तरह कार्य करता है, जिससे एक प्रकार कि फ्रिक्वेंशी उत्पन्न होती है, तीसरा ट्रांजिस्टर जो एक PNP ट्रांजिस्टर है, एक छोटे एम्लिफायर के भांती कार्य कारता है और वह मल्टी वेभरेटर विभाग से आनें वाले सिग्नल को बुस्ट करता है, एम्लिफायर विभाग से मिलनेंवाले सिग्नल को सुननें के लिए इसके आउटपुट से हम एक स्पिकर को जोड़ते हैं और प्राप्त होनें वाले सिग्नल को हम सुन पाते हैं।
इस सर्किट का निर्माण दिये गये सक्रिट डायग्राम के अनुसार एक खाली पी सी बीप पर काफी आसानी से किया जा सकता है
Door Buzzer circuit |
एक और दुसरे प्रकार का इलेक्ट्रानिक Door Buzzer सर्किट जो 555 आई सी के उपयोग से बनाया गया है, यह 555 आई सी एक टाईमर चीप आई सी कहलाता है। इस सर्किट का उपयोग भी आप एक घरेलु बजर के रूप में कर सकते है, इस दुसरे वाले सर्किट को बनाना भी काफी आसान है, इस सर्किट में मुख्य घटक के रूप ये टाईमर आई 555 का ही प्रयोग किया गया है इसके अलावा एक दो कैपेसीटर और रेजिस्टेंस का उपयोग हुआ है, निम्न सर्किट में आई सी 555 के पीन न0 4 और 8 को सीधे 9 वोल्ट की D/C सप्लाई दे दी जाती है, आई सी के 1 न0 पीन को सीधे ग्राउंड कर दिया गया है, इस आई सी के 3 न0 पीन से निकलनेंवाली आउटपुट को एक कैपेसीटर 100 एम एफ 12 वोल्ट को सीरीज में लेते हुए एक छोटे से स्पिकर से हम जोड़ते हैं, प्रस्तुत सर्किट को एक बैट्री या एलिमिनेटर के द्रारा D/C 9 वोल्ट की पावर सप्लाई दी जाती है, दिये गये सर्किट डायग्राम के अनुसार इस सर्किट को बनाना भी काफी आसान है। आप अपनें उपयोग के अनुसार इन दोनों में से किसी एक या दोनों Door Buzzer सर्किट को काफी कम पैसे खर्च कर के बना सकते है।
--------------------------------------------------