General Electronics Questions
![]() |
electronics parts gif |
Different types of General Electronics Questions and Answers
- इलेक्ट्रिक फिल्ड किसे कहते हैं अथवा इलेक्ट्रिक फिल्ड क्या है!
एक चार्जड बॉडी के चारो ओर के क्षेत्र को इलेक्ट्रिक फिल्ड कहा जाता है, जिसके अंतर्गत बॉडी से उत्पन्न चार्ज को किसी दुसरे चार्ज पर पारस्परिक क्रिया का अनुभव किया जा सकता हो।
- इलेक्ट्रान, प्रोटान, और न्यूट्रान क्या है इसे परिभाषित करें!
इलेक्ट्रीकली निगेटिव चार्ज पार्टिकल को इलेक्ट्रान, पोजिटिवली चार्ज पार्टिकल प्रोटान, तथा न्यूट्रान इलेक्ट्रीकली न्यूट्रल होता है। इसमें किसी प्रकार का चार्ज नहीं होता।
- कन्डेन्सर क्या है इसे परिभाषित करें।
जब कोई दो कण्डेक्टिंग प्लेंटों के बीच इन्सूलेटिंग डाईइलेक्ट्रिक पदार्थ के उपयोग से अलग की गई होती है तब वह कनडेन्सर कहलाता है।
- कैपीसीटेंस किसे कहते हैं
इलेक्ट्रिसिटी संग्रहण करनें की छमता कैपीसीटेंस कहलाता है, एक कैपीसीटर का यह एक प्रमुख गुण होता है!
- वेब किसे कहते है।
एक वेब डिस्टरबेंस की डायरेक्शन में प्रोपागेशन ऑफ पीरियोडिक मोशन के द्रारा बिना किसी प्रकार के परमानेन्ट डिस्प्लेसमेन्ट किये किसी भी मिडियम में प्रोग्रेसिव डिस्टरबेंस है।
- मैगनेटिक फिल्ड किसे कहते हैं।
जिस स्पेस में मैग्नेटिक निडिल रखनें पर वह मेडिस्प्लेसमेन्ट हो जाये वह मैगनेटिक फिल्ड कहलाता है।
- इलेक्ट्रोलाईट क्या है!
यह केमिकल सब्सटेन्स का एक सेल्यूशन है जो करन्ट को कण्डक्टिंग करनें में सक्षम होता है
- रेजिस्टेंस क्या है!
यह सब्सटेन्स का वह गुण है जिसके कारण इलेक्ट्रीसिटी के फ्लो में रूकावट अथवा अवरूद्ध उत्पन्न कर पाता है।
- रेजिस्टीविटी किसे कहते हैं!
जब एक इन्सूलेटिंग मेटीरियल करंट के फ्लो को ऑफर करता है तो वह उस मेटेरियल का रेजिस्टीविटी कहलाता है।
- एनोड और कैथोड़ किसे कहा जाता है।
इलेक्ट्रीसिटी के अंतर्गत पाॅजेटिव इलेक्ट्रोड को एनोड कहा जाता है, तथा उसके नेगेटिव इलेक्ट्रोड को हम कैथोड़ के नाम से जानते हैं।
- एटोमिक वेट किसे कहा जाता है।
हाईड्रोजन के एक एटम के वेट का अुनुपात किसी पदार्थ का एटोमिक वेट कहलाता है।
- मोलेकूल को परिभाषित करें।
मोलेकूल किसी सब्सटेन्स का एक छोटा सा भाग होता है, जो स्वतंत्र रहते हुए भी एक ओरिजनल सब्सटेंस के सारे गुण उसके अन्दर विधमान होते हैं।
- पोटेन्शियल डिफरेन्स से क्या तात्पर्य है।
किसी इलेक्ट्रिकल सोर्स के दोनों ट्रमिनलों के बिच का मापा गया इलेक्ट्रिकल फोर्स उसका पोटेन्शियल डिफरेन्स कहलाता है।
- करेंट क्या है, और इसकी इकाई को क्या कहा जाता है।
किसी सुचालक के अन्दर इलेक्ट्रन का फ्लो करन्ट कहलाता है, करन्ट की इकाई एम्पियर होती है।
- मैग्नेटिक फलक्स किसे कहा जाता है।
यह उत्पन्न होनें वाली फील्ड की स्पेस के पास होनें वाली लाईन्स ऑफ मैग्नेटिक फोर्स की कुल संख्या को इंगित करता है।
- कन्डक्टर का क्या तात्पर्य है।
इलेक्ट्रिकल कार्य विधि के अंतर्गत एक कन्डक्टर वह सब्सटेन्स होता है जो इलेक्ट्रिकल फोर्स के इन्फुन्लस में इलेक्ट्रान के बहाव को शीध्र अलाउ करता है।
![]() |
qual and transformers |
- एटम किसे कहा जाता है।
एटम एक ऐलिमेन्ट का वह सबसे छोटा सा भाग होता है जो किसी भी तरह के केमिकल रियेक्शन में भाग ले सकता है तथा यह पूर्ण रूप् से स्वतंत्र भी रह सकता है और नहीं भी रह सकता है।
- पोटेन्शियल डिफरेन्स की यूनिट क्या होती है।
पोटेन्शियल डिफरेन्स की यूनिट वोल्ट कहलाता है।
- इन्डक्टैन्स किसे कहते हैं।
किसी क्वायल में विधुत धारा प्रवाहित किये जानें पर उसके चारो ओर एक मैग्नेटिक फिल्ड उत्पन्न हो जाता है, वह मैग्नेटिक फिल्ड उसका इन्डक्टैन्स कहलाता है।
- एक ट्रांसर्फामर क्या है।
ट्रांसर्फामर एक इलेक्ट्रिकल डिवाईस है जो A/C वोल्टेज का उपयोग कर के एक मैग्नेटिक फिल्ड उत्पन्न करता है जिससे उसके सेकेन्ड्री में बिना किसी कनेक्शन के वोल्ट प्राप्त होता है यह प्राईमरी में दिये गये वोल्ट के बराबर, कम, या ज्यादा हो सकता है, जो स्टेप अप, स्टेप डाउन एवं ऑटो ट्रांसर्फामर के नाम से जाना जाता है।
- इलेक्ट्रोमोटिव फोर्स किसे कहा जाता है।
यह इलेक्ट्रिक सोर्स द्रारा उत्पन्न पोटेन्शियल डिफरेंस होती है जबकि इससे कोई करन्ट न ली गई हो, इलेक्ट्रोमोटिव फोर्स कहलाता है।
- आयोनिजेशन का क्या तात्पर्य है।
न्यूट्रल एटम के आयोनाइज्ड हो जानें कि विधी को आयोनिजेशन कहा जाता है।
- कण्डक्टैन्स का क्या तात्पर्य है।
एक सब्सटेंस का वह गुण जिसके कारण वह करंट की कण्डेक्टिंग कर पाता है कण्डेक्टेन्स कहलाता है।
- ऐलिमेन्ट किसे कहा जाता है।
एक मैटर जिसके सिम्पलर सब्सटेन्सेज किसी केमिकल अथवा फिजिकल विधि का उपयोग कर के भी विभाजित न किया जा सके ऐलीमेन्ट कहलाता है।
- ट्रांसर्फामर में उपयोग किये जानें वाले कोर को लेमिनेटेड क्यों किया जाता है।
अगर किसी कोर को सोलिड रूप् में रखा जाये तो उसमें उत्पन्न होनें वाली एडडी करेन्ट के कारण काफी ज्यादा हीट उत्पन्न होगी, इस समस्या से निजात हेतू सोलिड कोर के स्थान पर आयरन की पतली पतली प्लेटों के उपर वार्निश आदि से एक परत चढ़ाई जाती है तथा उनके सम्पूर्ण गठन से एक पूर्ण कोर का निर्माण किया जाता है।
- मैटर किसे कहते हैं।
जो भी सब्सटेन्स स्थान घेरते हों और उनमें भार होता है मैटर कहलाते हैं।
- बैट्री किसे कहते हैं।
एक बैट्री का कार्य होता है केमिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलना, इसके अलावा यह इलेक्ट्रिकल करंट को मेन्टेन भी रखता है।
- इन्सूलेटरस से क्या तात्पर्य है।
इन्सूलेटरस सब्सटेन्स में इलेक्ट्रिकल फोर्स के इन्फुन्लस में इलेक्ट्रान के बहाव को रोकनें का गुण होता है।
-------------------------------------------------