फ़ॉलोअर

Formulir Kontak

नाम

ईमेल *

संदेश *

इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल, सेमीकंडक्टर, इंडक्टर्स, रजिस्टेंस, इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट, बेसिक इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्यूटोरियल, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, और इसी तरह के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स संबंधित जानकारीयाँ पूर्ण रूप से हिन्दी में ……

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

How To Make Electronic Timer Switch.

Electronic Timer Switch 

electronic timer switch
electronics timer control
  
इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट बनानें के क्रम श्रेणी में आज हम एक Electronic Timer Switch के सर्किट निर्माण के बारे में जानेंगे, इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में कई बार इस तरह के सर्किट की आवश्यकता पडती रहती है, मैं भी इस तरह के सर्किट का उपयोग कभी कभार करता रहता हुं! अभी तत्कालीक समय में मुझे भी एक स्क्रिन प्रिंटिंग से संबंधीत एक्सपोजिंग प्रकृया के लिए टाईमर व्यवस्था का निर्माण करना था, तब हमनें इस प्रकार के सर्किट के उपयोग से काफी अच्छे एक्सपोजिंग व्यवस्था का निर्माण कर पाया जो काफी सटीकता से अपना कार्य करनें में समक्ष था, इस सर्किट से एक निश्चित समय के लिए संबंधीत प्रणाली को संचालित किया जा सकता है जो आवश्यकता अनुसार स्वाचालित रूप् से ऑन ऑफ हो जाती है जिससे आपको अपनें वांछित कार्य के लिये timing  countdown नहीं करना पड़ता। इस सर्किट को उस स्थान पर जहां बिजली के उपकरणों को चलाने हेतु स्वाचालित टाईमिंग स्विचिंग प्रणाली व्यवस्थित करनी हो वहां इस सर्किट का उपयोग काफी अच्छे प्रकार से उपयोग किया जा सकता है।
मुख्य रूप् से Electronic Timer Switch सर्किट में दो आई सी 4040 और 4060 का उपयोग किया गया है, प्रथम आई सी 4040 एक क्लॉक जेनरेटर का कार्य करता है तत्पश्चात् इससे प्राप्त क्लॉक फ्रिक्वेंशी को दूसरी आई सी 4060 के पिन न0 11 को दिया जाता है, जिसके अंतर्गत उससे संबंधीत पिनों पर आउटपुट टाईमिंग सेट करनें हेतु प्वांट निकाली जाती है जो सर्किट डायग्राम में दर्शाया गया है!


electronics timer switch circuit
electronics timer switch circuit
Electronic Timer Switch सर्किट में लगनें वाले आई सी 4040 के पीन न0 6, 7, 8, 9, 10, 10 को एक रोटरी स्विच के साथ जोड़ा गया है, जिसका उपयोग सर्किट के टाईमिंग को निर्धारित करनें के लिए किया जाता है, इसमें स्विचिंग प्रकृया को प्रारम्भ करनें के लिए आई सी 4040 के पीन न011 और आई सी 4060 के पीन न012 को क्रमशः जोड कर निकाला जाता है, जो एक री-सेट स्विच होता है जिसका उपयोग स्विचिंग प्रकृया को पुनः प्रारम्भ करनें के लिए किया जाता है। इस सर्किट के आउटपुट विभाग में एक NPN ट्रांजिस्टर BC547B  का प्रयोग किया गया है जो एक रिले स्विच को ड्राइव करनें का कार्य करता है, जिससे ऑपरेट होनें वाले उपकरण को जोड़ा जाता है। इस सर्किट को चलानें के लिए D/C 6 वोल्ट की आवश्यकता होती है, जिसके लिए इसी सर्किट में एक रेक्टिफायर विभाग स्थापित किया जा सकता है, जो मेंन ए/सी सप्लाई से मिलनें वाले 220 वोल्ट को एक छोटे 500 मीली एम्पियर के ट्रांसर्फामर को जोड़ कर बनाया जा सकता है, इस समय मार्केट में काफी प्रकार के Electronic Timer इक्यूपमेंट उप्लब्ध है जिसका उपयोग कई प्रकार के विभिन्न कायों के लिए किया जा सकता है, परंतु इस circuit diagram के अनुसार काफी कम खर्च में इस छोटे से Electronic Timer Switch सर्किट का निर्माण किया जा सकता है जिसका सर्किट डायग्राम यहाँ प्रस्तुत किया गया है।
 दिये गये सर्किट निर्माण के पशचात् आप प्रथम बार एक यांत्रिक घडी की सहायता से रोटरी स्विच के प्रत्येक पिनों की टाईमिंग की रेटिंग प्राप्त कर सकते हैं। चूकि सर्किट में रिले स्विच का उपयोग किया गया है इस लिए यह ज्यादा लोड के लिए भी उपयोग किये जानें पर काफी अच्छी प्रकार से कार्य करने में सक्षम हो पाता है। एक खाली PCB पर काफी कम इलेक्ट्रानिक पार्टस के इस्तेमाल से इस टाईमर सर्किट को काफी आसानीं से बनाया जा सकता है।
   मेरे ख्याल से उन लोगों के लिए जो इस प्रकार के प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं यह सर्किट काफी उपयोगी है। इस सर्किट का उपयोग आधे घंटें तक के टाइमिंग सेटिंग के कार्य लिया जा सकता है, और यह Electronic Timer Switch बनाना भी काफी आसान है! 


----------------------------------------------
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner