integrated circuit
integrated circuit (IC) |
- परिचय:-
integrated circuit अर्ध चालक पदार्थ से बना हुआ एक इलेक्ट्रानिक सर्किट होता है, एक आईसी के अन्दर 100,1000 अथवा उससे भी ज्यादा सुक्ष्म ट्रांजिस्टरों को समाहीत किया गया होता है, आधुनिक समय में इलेक्ट्रानिक फिल्ड के अंतर्गत आईसी एक काफी महत्वपूर्ण धटक के रूप में उभर का सामनें आयी है, जिसका उपयोग लगभग सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरणों में किया जा रहा है। जहां पुराने समय में सैकडों या हजारों ट्रांजिस्टरो का प्रयोग किया जाता था, वहां पर अब गिने चुने एक दो आईसी के द्रारा वह कार्य लिया जाता है, आईसी के उपयोग से इलेक्ट्रानिक सर्किट काफी छोटी और काफी कम पेचीदगी पूर्ण बनाया जानें लगा है, यही कारण है की आज के दौर में काफी हैवी इलेक्ट्रानिक सर्किट को काफी कम जगह में समाहित किया जा पा रहा है। आईसी की खोज इलेक्ट्रानिक जगत के लिए एक प्रकार से बहुत ज्यादा महत्पूर्ण खोज रही है। यह मोबाईल, डिजिटल उपकरणों, कम्प्यूटरों, तथा और भी बहुत सारे इलेक्ट्रानिक उपकरणों जो आज के आधुनिक समाज का अटुट हिस्सा बन गये हैं, उनके निर्माण में क्रांतिकारी परिर्वतन ला दिये हैं, आईसी के छोटे आकर और निर्माण लागत कम आनें के कारण ही आज ये सारे इलेक्ट्रानिक उपकरण साधारण पहुच के अंतर्गत है । आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि अगर एक कम्पयूटर CPU को केवल ट्रांजिस्टर जैसे सेमीकंडकर का उपयोग कर के बनाया जाता तो वह कितना बडा हो सकता था और इसके मुल्य में भी काफी ज्यादा परिर्वतन होता जो साधारण लोगों के पहुच से बाहर की चीज हो सकती थी। तो आप खुद ही सोंच सकते हैं कि एक आई का इलेक्ट्रानिक जगत पर कितना ज्यादा प्रभाव है।
integrated circuit (IC) |
- इतिहास:-
तकनिकी विकाश के कमी के कारण शुरूआती दौर के आईसी के अन्दर दो चार ट्रांजिस्टरों के समायोजन ही संभव हो पा रहा था। 1960 के दशक में आईसी सर्किटों का काफी ज्यादा विस्तार किया गया इस समय प्रत्येक आईसी अथवा चीप के अन्दर सैकडो ट्रांजिस्टर समाहित किये जानें लगे थे। आज के दौर में उन्नत तकनिक का उपयोग कर के एक इंटीग्रेटेड र्सिर्कट में लाखों, अरबों गेट्स, ट्रांजिस्टर, मल्टीप्लेक्सर्स को एक वर्ग मिलीमीटर में लगाया जा सकता है। परन्तु ये सारी प्रकृया इतनी जटील होती है कि यह कार्य हाथों के सहारे संभव नहीं इस प्रकार के डिजाईनींग के लिए आधुनिक सॉफ्टवेयर टुल की मदद ली जाती है। कुछ प्रकार के चिप्स जो प्रकाश के प्रति संवेदनशील होते हैं जिसके उपयोग ने फोटोग्राफी और विडियोग्राफी की दुनिया को पूर्ण रूप से बदल कर रख दिया है, पुरानें समय में फोटोग्राी के लिए एक प्रकार के फिल्म का उपयोग किया जाता था परन्तु integrated circuit में काफी ज्यादा सतत विकास के कारण ही इन सब चिजों का आज डिजिटलीकरण हो चुका है इस कारण आज काफी ज्यादा स्पस्ट विडियो और फोटोग्राफी कर पा रहे हैं, इस विकाश के कारण इन छोटे हो रहे इंटीग्रेटेड सर्किट और काफी कम विधुत का उपयोग तथा कम निर्माण लागत एक इलेक्ट्रानिक डिवाईस को काफी ज्यादा उन्नत करते जा रहे हैं। आज सबसे ज्यादा उन्नत आईसी सर्किट एक माइक्रोप्रोसेसर के रूप में हमरे सामनें है जिसका उपयोग व्यापक रूप से मोबाईल, कम्प्यूटर आदि में किया जाता है। जहां 1970 के दशक तक 10 माइक्रोन का उपयोग एक चिप या आई सी के लिये होता था वह बढ़कर 20 नैनोमीटर से भी अधिक हो चूका है, कुछ प्रकार के माइक्रो चिप में तो 25 मिलियन ट्रांजिस्टर तक को समाहित किया गया है।
integrated circuit (IC) |
प्रथम एकीकृत सर्किट की कल्पना जेफ्री डम्मर ने कीया था, जो ब्रिटिश रक्ष मंत्रालय के पद पर नियूक्त थे, 1959 के दशक में सफलतापूर्वक प्रथम आईसी का निमार्ण किया गया 1964 के दशक में व्यवसायिक स्तर पर इसका उपयोग प्रारम्भ हो चुका था। 20 वीं शताब्दी के मध्य को integrated circuit के विकाश के लिए स्वर्णिम काल कहा जा सकता है।
- प्रकार:-
integrated circuit को मुल रूप से दो विभागों में बाटा गया है :-
- Linear
- Digital Or Non liner
Liner-
इस प्रकार के integrated circuit के अंतर्गत आउटपुट से मिलनेंवाला सिग्नल इनपुट में दिये जानेंवाले सिग्नल के समानुपती होता है। इसके कुछ उदाहरण इस प्रकार से हैं : -
1-Voltage Regulation, 2-Video Amplifier, 3-DC Amplifier, 4-Differential Amplifier5-AF,IF,and RF Amplifier, 6Modulation, etc.
Non liner or Digital-
इस प्रकार के intergrated circuit के आउटपुट में मिलनेंवाला सिग्नल इनपुट के समानुपती नहीं होता है उदाहरण स्वरूप :-
1-Gate, 2-Logic, 3-Inverter, 4-Translator, 5-Decoder, 6-Memory, 7-Frquency Divider8-Data Distributor, 9-Computer, 10-Subtractor, 11-Counter, etc.
अतः अंत में यह कहा जा सकता है कि आधुनिक दुनियां की काया पलट करनें वाला यह एक विशेष इलेक्ट्रानिक पार्टस है जिसनें इलेक्ट्रानिकी कि दुनियाॅं में क्रान्तीकारी परिर्वतन ला कर दिया है।
---------------------------------------------------------------------------