electronic components symbols
जब किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक सर्किट के डायग्राम को हम देखते हैं तो पाते हैं कि उसमें ओरिजनल इलेक्ट्रानिक पार्टस के स्थान पर उसके प्रतीक चिन्ह दिये गये होते हैं, ऐसा इस लिए कि किसी भी इलेक्ट्रानिक ब्लॉक डायग्राम के अंतर्गत ओरिजन पार्टस के चित्र को दर्शाना संभव नहीं हो पाता है इसलिए इसे दर्शानें हेतु हम उस पार्टस के प्रतीक को दर्शातें हैं, समय के साथ साथ इलेक्ट्रानिक पार्टस के प्रतीकों के परिदृष्य मे कुछ न कुछ परिर्वतन होता रहा है। अपितु मुल रूप से पूर्व निर्मित इलेक्ट्रानिक प्रतिको को आज भी प्रचलन में रखा गया है, जो कि इलेकट्रानिक ब्लॉक डायग्राम में देखा जा सकता है। कुछ प्रकार के प्रतीकों को कुछ देशों मे अधिक प्रचलन में रखा गया था, निचे दिखाये जानें वाले परिदृश्य में नये और पुरानें समय में प्रयोग किये जानेवाले प्रतीको का उल्लेख किया गया है। इसे समझने के पश्चात् किसी इलेक्ट्रानिक सर्किट के बारे में समझनें हेतु इसका महत्व काफी बढ़ जाता है। इस जानकारी के आभाव में इलेक्ट्रानिक सिर्किट को समझना काफी मुस्किल है। इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि एक इलेक्ट्रानिक प्रतीक एक प्रकार की व्यवस्था है जिसका उपयोग हम किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक ब्लॉक डायग्राम बनाने और उसे समझनें के लिए करते है।
 |
electronic components symbols |
 |
electronic symbols |
 |
electronic symbols |
 |
electronic symbols |
 |
electronic symbols
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- |