फ़ॉलोअर

Formulir Kontak

नाम

ईमेल *

संदेश *

इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल, सेमीकंडक्टर, इंडक्टर्स, रजिस्टेंस, इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट, बेसिक इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्यूटोरियल, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, और इसी तरह के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स संबंधित जानकारीयाँ पूर्ण रूप से हिन्दी में ……

बुधवार, 28 नवंबर 2018

what is resistance, its full details.

resistance

resistance
     
 एक resistance का सही मान प्राप्त करने के लिये हमें उसके ऊपर की गई कलर कोडिंग के बारे  में समझना होगा, बजार में कई अलग –अलग प्रकार के रजिस्टेंस कई प्रकार के मान के अनुसार उपलब्ध है, जिनका प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक सिर्किट में भोल्टेज को ड्राप करने के लिये कीया जाता है ,उदाहरण के लिये 2Ω, 20Ω, 200Ω, 2kΩ के 20kΩ, 2mΩ (एमआदि तथा ये कई वाटो में भी उपल्ध होता हैरजिस्टेंस के ऊपर रंगों की रेखाए बनाई गई होती है जिससे की रजिस्टेंस के कलर कोड के रूप में जाना जाता है, ईस कोड के मानो  को निकल कर हम  इसका सही मान प्राप्त करते है ,ऐसा इस लिये किया जाता है क्योंकि इन  resistance का आकर इतना छोटा होता है की उसके ऊपर उसके मान को लिखने में काफी कठिनाई बनती थी ,ये कलर कोडिंग अंतर्राष्ट्रीय तौर पर स्वीकार्य है!
SN.NO
COLOR CODE
COLOR-1
COLOR-2
COLOR-3
MULTIPLY
TOLERANCE
1-
BLACK
0
0
0
X1
2-
BROWN
1
1
1
X10
3-
RED
2
2
2
X100
2%
4-
ORANGE
3
3
3
X1K
5-
YELLOW
4
4
4
X10K
6-
GREEN
5
5
5
X100K
7-
BLUE
6
6
6
X1M
8-
VIOLET
7
7
7
X10M
9-
GREY
8
8
8
X100M
10-
WHITE
9
9
9
11-
GOLD
5%
5%
12-
SILVER
10%
10%

 

अधिकांश resistance में 4 कलर की धारियों का प्रयोग किया जाता है, बाये तरफ की कलर की तिन कलर के अनुसार रजिस्टेंस की मूल्य  (Value) को निकला जाता है, इसके बाद की कलर को रजिस्टेंस का टोलरेंस कलर अर्थात् रजिस्टेंस में गर्मी सहने की छ्मता को दर्शाता है, फिल्म रजिस्टेंस की सहन छमता 1% से 10% तक एवं कार्बन रजिस्टेंस कि सहने की छमता 2% से लेकर  20% तक होती है,  हलाकी बड़े वाट के रजिस्टेंस में उनका वास्तविक मान कोड के रूप में अंकित न कर के उनपर उनका मान दर्शाया गया होता है, जिन रेजिस्टेंस में चौथा कलर नहीं दर्शाया गया होता है उनकी सहनशीलता 20% मान लिया जाता हैरजिस्टेंस की मूल्य  (Value) को निकला जाता है, इसके बाद की कलर को resistance का टोलरेंस कलर अर्थात् रजिस्टेंस में गर्मी सहने की छ्मता को दर्शाता है, फिल्म रजिस्टेंस की सहन छमता 1% से 10% तक एवं कार्बन रजिस्टेंस कि सहने की छमता 2% से लेकर  20% तक होती है!



  • TOLERANCE :-

SN.NO
COLOR
TOLERANCE %
1-
BROWN
1%
2-
RED
2%
3-
GOLDEN
5%
4-
SILVER
10%
5-
PLAIN
20%

हलाकी बड़े वाट के resistance में उनका वास्तविक मान कोड के रूप में अंकित न कर के उनपर उनका मान दर्शाया गया होता है, जिन रेजिस्टेंस में चौथा कलर नहीं दर्शाया गया होता है उनकी सहनशीलता 20% मान लिया जाता है!
Resistanc Color Coding



रेजिस्टेंस की CONNATION हम दो प्रकार से कर सकते है :-
  • SERIES  CONNATION
  • PARALLEL  CONNATION
SERIES CONNATION  :-  जब हम पहले resistance का दूसरा छोर और दुसरे रेजिस्टेंस के पहले छोर को आपस में जोड़ते है तो इस प्रकार के कनेक्शन को सीरीज कनेक्शन कहते है
          R1 + R2 + R3=मूल्य (Value)
     150k + 500 + 20k = 220k

  1. PARALLER  CONNATION :- जब पहले रेजिस्टेंस का पहला छोर दुसरे resistance के पहले छोर से तथा दुसरे रेजिस्टेंस के दूसरा  छोर पहले रेजिस्टेंस के दुसरे छोर  से जोड़ते है तो इस प्रकार के कनेक्शन को PARALLER  CONNATION कहा जाता है


इस प्रकार से उपरोक्त फार्मूला का प्रयोग करते हुए हम किसी resistance का सही मान प्राप्त करते हैं अथवा मल्टी मीटर से माप कर भी एक resistance के मान को हम प्राप्त करते हैं !  
--------------------------------------------------- -----------------
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner