Electronic Choke
![]() |
Electronic Choke |
आज के दौर में प्रकाश अथवा रौशनी उत्पन्न करनें के लिए काफी सारे साधन उपलब्ध हैं, जो कम बिजली का उपयोग कर के भी अच्छा खासा प्रकाश उत्पन्न करनें में सक्षम हैं, कुछ पिछे के दौर में प्रकाश उत्पन्न करनें के लिए जिस प्रकार के बल्बों का उपयोग किया जाता था वह काफी ज्यादा उर्जा की खपत करते थें, इस प्रकार के बल्ब के अंदर टंग्सटन फिलामेंट का प्रयोग किया जाता था ।अब ज्यादातर इस प्रकार के बल्बों का दौर समाप्त होता जा रहा है इसके स्थान पर LED और फ्लोरेंस टयूब के उपयोग का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है, इसका मुख्य कारण है की ये काफी कम उर्जा के खपत पर काफी ज्यादा और अच्छी प्रकार के रौशनी को उत्पन्न करनें में सक्षम होते हैं।
इलेक्ट्रानिक प्रोजेक्ट बनानें के क्रम में आज हम एक Electronic Choke के निर्माण के बारे में जानेंगे, साधारणतया एक चोक का मुख्य कार्य होता है मेन A/C स्रोत से आनेंवाले वोल्टेज को टयूब के अनुरूप वोल्टेज उत्पन्न करना यह मेन A/C स्रोत से प्राप्त होनेंवाले 110 अथवा 220 वोल्ट को टयूब के लिये स्टार्ट होंनें के समय सप्लाई को 500 वोल्ट तक बढ़ा देती है जो एक टयूब के स्टार्ट होंनें के लिए आवशयक होता है, इसके पशचात् यह लगातार 115 वोल्ट की सप्लाई टयूब को देते रहती है जिससे की टयूब लगातार जलता रहे।
पहले वाले चोक आयरन कोर और क्वायल के उपयोग से बनाये जाते थे उनमें विभिन्न प्रकार के दोष होते थे जैसे वोल्टेज के कम होनें पर टयूब का बुझ जाना, पावर की ज्यादा खपत, अलग से एक स्टार्टर का प्रयोग होना।
![]() |
Electronics Choke Circuit |
एक Electronic Choke में ये सारी समस्यायें नहीं होती है। यह काफी कम वोल्टेज उपलब्ध होनें पर भी काफी अच्छी प्रकार से प्रकाश देता रहता है। तथा इसकी सबसे मुख्य विशेषता के रूप् में बिजली की काफी कम खपत को कहा जा सकता है। इलेक्ट्रानिक चोक की सर्किट भी टयूब को स्टार्ट करनें के लिए काफी ज्यादा अर्थात लगभग 500 वोल्ट तक की विधुत देती है, इसके पैरलल में स्टार्टटींग के लिए जो ओवर वोल्टेज उत्पन्न होती है वह टयूब के ऑन होते ही कम हो जाते हैं और वह तब 115 वोल्ट का उपयोग कर के लगातार जलता रहता है !
---------------------------------------