clap switch
electronics projects ideas
![]() |
clap switch Working |
इलेक्ट्रानिक प्रोजेक्ट श्रेणी के क्रम मे आज हम clap switch बनाने के बारे में जानेंगे। यह स्विच ध्वनि के अनुसार कार्य करनेंवाला स्विच है, तथा इसका निर्माण भी काफी आसान सा है, अगर उपयोग की दृष्टि से देखा जाये तो यह किसी स्थान पर काफी उपयोगी भी हो सकता है, एक स्थान पर बैठे-बैठे आवाज के सहारे इस स्विच का उपयोग कर के किसी भी इलेक्ट्रिकल उपकरण को ऑन ऑफ किया जा सकता है! अगर आप चाहें तो ताली बजा कर भी इसे ऑन ऑफ कर सकते हैं, पहली ताली बजाते ही यह स्विच ऑन हो जाात है तथा दुसरी बार ताली बजाने से यह ऑफ कंडीशन में आ जाता है, कहनें का तात्पर्य यह है कि इस स्विच का सारा प्रोसेस आवाज पर निर्भर करता है, सर्किट में प्रयोग किया जानेंवाला मुख्य घटक एक कंडेंसर माईक है जो उत्पन्न होनेंवाली आवज को कैच करता है पहली दफा के आवाज के साथ ही यह रिले स्विच को ऑन कर देता है तथा दुसरी बार आवज होनें पर रिले ऑफ कंडीशन में आ जाता है जिससे कि इससे जोडी गई इलेक्ट्रिकल सर्किट को भी ऑन/ऑफ किया जा सकता है। कंडेंसर माईक पर मिलनें वाले आवाज की मात्रा काफी कम होती है अतः ट्रांजिस्टर के उपयोग से बनाई जानें वाली एम्लिफरयर स्टेज से गुजारा जाता है इसके पशचात् टाइमर आई 555 के 2 न0 पीन को इनपुट सिग्नल दिया जाता है आई सी के 3 न0 पीन से जो सिग्नल हमें आउटपुट के रूप् में प्राप्त होता है उसे आखरी स्टेज जो रिले स्विच को आॅपरेट करता है उस ट्रांजिस्टर के बेस को दिया जाता है यह रिले आउटपुट ट्रांजिस्टर ही रिले को आवाज के क्रम पर ऑन/ऑफ करानें का कार्य करता है!
clap switch circuit diagram |
इस प्रकार से हम देखते हैं की यह clap switch काफी आसान सा इलेक्ट्रानिक सर्किट है इसे काफी सरलता से किसी खाली पी सी बी पर निर्मित किया जा सकता है। इस सर्किट का उपयोग इलेक्ट्रानिक एग्जिबिशन के तौर पर अथवा अपनें उपयोग के अनुसार भी किया जा सकता है ।तथा इसका उपयोग कर के एक स्थान पर बैठे बैठे कई तरह के इलेक्ट्रिकल उपकरणों जैसे की बल्ब, पंखा, टयूब लाईट, इत्यादि को आवाज के सहारे से ऑन ऑफ किया जा सकता है।
---------------------------------------------------------------------------